Karnal के Village Gogadipur निवासी 27 साल पुरुष और 34 साल महिला ने Shan-E-punjab Train के आगे कूदकर Sucide कर ली है। दोनों के बीच Lover का मामला चल रहा था। पिछले 12 दिनों से दोनों ही घर से फरार थे। सोमवार सुबह परिजनों को मौत का पता चला। Railway Police ने Body को Post Mortem के लिए भेज दिया है।